CJI BR Gavai Attack: CJI बी आर गवई (BR Gavai)पर जूता फेंकने के मामले पर गोरखपुर (Gorakhpur) के वकीलों (lawyers) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। वनइंडिया से बातचीत करते हुए वकीलों (lawyers) ने कहा कि ये बेहद निंदनीय घटना है, इसमें न्यायपालिका की मर्यादा का हनन हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इनका कहना था कि वकील और जज की कोई जाति नहीं होती है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (SC) में सोमवार को एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई (CJI BR Gavai) की बेंच के सामने नारेबाजी की और जूता फेंकने की कोशिश की,हालांकि कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमले को रोक दिया। जिस समय यह घटना हुई,उस वक्त सीजेआई (CJI BR Gavai)की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। <br /> <br /> #cjibrgavaiattack #supremecourtruckus #cjibrgavai #supremecourtofindia #brgavai #cji #CJI_Gavai #SupremeCourt #SanatanControversy #nationalnews #pmmodi #pmmodioncjibrgavai<br /><br />~HT.178~CO.360~GR.124~